एक हजार से अधिक ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा

 

मुरादाबाद। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को मुरादाबाद के 27 कॉलेजों में बने 30 केंद्रों पर संपन्न हुई। लखनऊ विवि की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा की जिम्मेदारी मुरादाबाद में हिन्दू कॉलेज पर थी। हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीबी सिंह को परीक्षा का डिस्ट्रिक्ट नोडल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व दोपहर 2 बजे से 5 बजे की पाली में आयोजित कराई गई। लखनऊ विवि की ओर से प्रत्येक परीक्षार्थी को कोरोना किट दी गई। इसमें मास्क के साथ ही सेनेटाइजर व थंब इंप्रेशन के लिए अलग से इंक पैड की व्यवस्था थी। हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य व बीएड प्रवेश परीक्षा के डिस्ट्रिक्ट नोडल कोऑर्डिनेटर डॉ बीबी सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 10,522 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों के सापेक्ष उपस्थिति 9418 रही। 1102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाल में पंजीकृत 9421 परीक्षार्थियों के सापेक्ष उपस्थिति 1099 रही। 9421 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा अलग से पर्यवेक्षकों की व्यवस्था रही। सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में नकलविहीन परीक्षा कराई गई। परीक्षा केंद्र पर कोविड नियमों के अनुपालन में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रही। हिन्दू कॉलेज के अलावा केजीके डिग्री कॉलेज समेत 27 कॉलेजों पर बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई।

परीक्षा से पहले पहुंचते दिखे परीक्षार्थी

बीएड की दो पालियों में होने वाली परीक्षा के निर्धारित समय से काफी पहले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते नजर आए। हालांकि, परीक्षा समिति की ओर से भी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए थे।

बीए के परीक्षार्थियों ने जताई नाराजगी

बीएड परीक्षा के दौरान विवि की बीए सेकेंड इयर इतिहास की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने नाराजगी जाहिर की। बीएड परीक्षा के चलते उन्हें कॉलेज गेट पर ही रोक दिया गया। इस पर परीक्षार्थियों ने अपना पेपर होने की बात कही, तो उन्हें विवि संबद्ध परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी मिली। छात्रों का कहना था कि उन्हें पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दूर-दराज से पहुंचने वाले छात्रों ने नाराजगी जाहिर की। कॉलेज प्राचार्य डॉ बीबी सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों के बीए की परीक्षा देने आने की जानकारी मिली थी। हालांकि, विवि की वेबइसाइट के अलावा कॉलेज स्तर पर भी विवि की परीक्षा में बीएड परीक्षा के चलते फेरबदल की जानकारी पहले ही दी गई थी। संभवत: ये कुछ छात्र ऐसे रहे होंगे जिन्हें जानकारी नहीं हो सकी होगी। छात्रों को हुई परेशानी के दृष्टिगत सभी को परीक्षा की नई तारीख 23 अगस्त की जानकारी भी दे दी गई है।

सभी केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण व शुचिता के संपन्न हुई। कोविड नियमों का पालन किया गया। सफल परीक्षा आयोजन में शिक्षकों के साथ ही जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिला।

डॉ बीबी सिंह, डिस्ट्रिक्ट नोडल कोऑर्डिनेटर, बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

फोटो:-प्रखर यादव

परीक्षा प्रश्न-पत्र अच्छा सेट किया गया था। अब रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

फोटो:-रश्मि

कई बार टलने के बाद आखिरकार परीक्षा हो गई। अच्छा स्कोर करने की पूरी उम्मीद है।

रश्मि

फोटो:-शिवानी चौहान

कोविड के दौरान कई परीक्षाएं टल रही थीं। ऐसे में बीएड एग्जाम होने को लेकर खुशी है।

फोटो:-अमन पंडित

परीक्षा संपन्न होने के बाद अब परीक्षा परिणाम का इंतजार है। प्रवेश परीक्षा काफी अच्छी गई है।

अमन पंडित

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks