खंड विकास अधिकारी आरपी सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों और सहायक विकास अधिकारियों की बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर हर हालत में 15 अगस्त तक लागू किया जाना है। चेतावनी दी कि इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में लोगों की सुविधाओं को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिवों की जवाबदेही सुनिश्चित कर दी गई है। डिजिटल सहित 39 सुविधाएं सिटीजन चार्टर के तहत लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। सिटीजन चार्टर को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत नरेश कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी जय लाल शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी ऋषिका, कविता, विजय राणा, रविराज सिंह, रजनीकांत आदि रहे।