समाजवादी आंदोलन के नेता श्री जनेश्वर मिश्र जी के जन्मदिन पर पूर्व प्रत्याशी किरण यादव व सहावर चैयरमैन जाहिदा सुल्तान व विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य की मौजूदगी में हजारों साइकिल मोटर साइकिल व गाड़ियों के साथ रैली निकाली गई और लोगों ने जगह जगह रोककर स्वागत किया

कासगंज।पटियाली विधानसभा में आज समाजवादी आन्दोलन के नेता श्री जनेश्वर मिश्र जी के जन्मदिवस पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गंजडुंडवारा से पटियाली तक निकाली गई और पूर्व प्रत्याशी किरण यादव ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार ने तो महंगाई रोक सकी,न महिलाओं को सम्मान दे सकी,न किसानों की आय दोगुनी कर सकी,न कानून व्यवस्था सुधार सकी,सभी मुद्दों पर फेल रही है और सहावर चैयरमेन जाहिदा सुल्तान ने कहा कि ऊपर से किसानों पर कृषि काले कानूनों थोपा जा रहे है,सभी समाज के लोग इस योगी सरकार से परेशान हो चुके हैं और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है राष्ट्रीय प्रभाक्त अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि बेरोजगारी से बेहाल नौजवान,आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार,जनाब आजम खां की रिहाई और मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के गेट को ना तोड़े जाने का विरोध करते हुए रैली निकाली गई और विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य ने कहां कि जब तक समाजवादियों में सांसें रहेगी तब तक इसी तरह गरीब मजदूर किसान की आवाज उठाते रहेंगे जिला सचिव लक्ष्मण सिंह यादव व पुष्पेंद्र यादव ने कहां कि सरकार किसी की आवाज दबाने का काम करेगी समाजवादी इसी तरह सरकार के विरोध में सड़कों पर आते रहेंगे ज़िला पंचायत सदस्य शाहरुख राज ने कहां कि जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है रैली में मोदी व योगी के खिलाफ बढ़ती मंहगाई, डीजल पेट्रोल की कीमतों व बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर नारेबाजी कि गई और इस यात्रा में पटियाली जिला अध्यक्ष महिला समाज उषापाल, विधानसभा अध्यक्ष महिला समाज हमराज परवीन,नगरध्यक्ष मु शाहिद, गंजडुंडवारा नगरध्यक्ष तारिक महमूद मन्सूरी,सिढपुरा नगरध्यक्ष वाहिदअली,
अर्जुन जाटव,राघवेन्द्र मिश्रा,पूर्व प्रधान अरशद खान,हशमतअली,
हिकमतअली,तारिक अली फारूकी,रौकी यादव,राशिदअली, दीपक शाक्य,विकास यादव,प्रवीन यादव, मनोज यादव,अंकित यादव,गंगादीन शाहू,
ध्रुव यादव,रॉकी यादव,
उर्वेश यादव,रामधुन यादव,डॉ रोहित यादव,
अगरपाल यादव,पूर्व प्रधान नारायन सिंह लोनिया व हजारों कि संख्या में सपा के नेता तथा कार्यकर्ता मौजूदा रहे ।।