एटा ब्रेकिंग —
तालाब में डूबकर किशोर की मौत

सकरोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भीलनगर में बुधवार शाम तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई।
घटनाक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत इसौली के मजरा भीलनगर निवासी ईश्वरी प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र ओसपाल पशुओं को चराने खेतों की ओर गया था। शाम लगभग 6.30 बजे घर लौटते समय वह गांव के किनारे बने तालाब में फिसल गया। साथ में पशु चराने गए उसके साथियों ने शोर मचा कर जब तक ग्रामीणों को बुलाया तब तक ओसपाल की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर सकरौली थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह तथा उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीएम ने बताया कि किशोर के पोस्टमार्टम के बाद सरकारी योजना के तहत परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।