एटा

आज दिनांक 04.08.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में पीटीओ श्री अभिनव चौधरी, का0 राजेश कुमार व ध्यानपाल पीटीओ स्टाफ व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ के साथ सयुक्त टीम की चैकिंग में 24 बुलेट मोटरसाइकिलो को चैक किया गया। मोडिफाइड साइलेंसर लगे होने के कारण 06 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान किए गए तथा मोडिफाइड साइलेंसरों को हटाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान चेकिंग TSI बचानसिंह शाक्य, मुख्य आरक्षी TP सर्वेश कुमार व कांस्टेबल TP मनोज कुमार मय यातायात पुलिस के मौजूद रहे।