मैनपुरी ब्रेकिंग
पत्रकार पर हुए हमले व लूटपाट के मामले पर जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश

एसपी अशोक कुमार राय को ज्ञापन देते हुए पत्रकारों ने आरोपियों को गिरफ़्तार कराने का 24 घण्टे का दिया समय
24 घंटे बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जनपद भर के पत्रकार बैठेंगे धरने पर
भाजपा नेता के सरक्षण में फलफूल रहे हैं ये आरोपी
पुलिस ने 36 घण्टे बीत जाने के बाद भी नही की कोई गिरफ्तारी
संगीन धाराओं में लिखे मुकद्दमे को मामूली सी धाराओं में बदलवाने की कोशिश में जुटे सरक्षण दाता
पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
दबंगो ने पत्रकार पर किया था जान लेवा हमला व लूटपाट
हथियारों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर पत्रकार से की थी मारपीट
मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहे पत्रकार पर दोबारा जानलेवा हमला कर की थी लूटपाट
करहल थाने में दबंग हमलावरों के खिलाफ डकैती का मुकदमा है दर्ज। *ऋषीकान्त दुबे(पत्रकार)* *7830003969*