एटा पुलिस — थाना जैथरा पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी चलाते हुये एक नफर अभियुक्त को मय अवैध कच्ची नाजायज शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।

घटनाक्रमानुसार दिनांक 04.08.2021 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर काली नदी के किनारे कस्तूरपुरा के जंगल से एक नफर अभियुक्त चरन सिंह पुत्र मौहकम सिंह निवासी गोकुलपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी को अवैध शराब भट्टी चलाते हुये गिरफ्तार किया गया व दो अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे । अभियुक्त के कब्जे से एक जरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व लहन आदि बरामद हुये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास किए जा रहे हैं।
गिऱफ्तार अभियुक्त का नाम पता —-
- चरन सिंह पुत्र मौहकम सिंह निवासी गोकुलपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी
फरार अभियुक्तों का नाम पता —- - शिशुपाल पुत्र नामालूम निवासी गोकुलपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी
- चुन्ना पुत्र वीरे निवासी गोकुलपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी
पंजीकृत अभियोग का विवरण —– - मु0अ0सं0 347/21 धारा 60/60(2) आवकारी अधिनियम थाना जैथरा जनपद एटा
बरामदगी का विवरण ——–
- 20 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब जरीकेन में
- 400 लीटर लहन ( मौके पर नष्ट किया गया )
- शराब बनाने के उपकरण कट्टी पतील की टंकी आदि
गिरफ्तार करने वाली टीम
- उ0नि0 श्रवण कुमार निगम
- का0 1100 रोहित कुमार
- का0 968 देवेन्द्र कुमार