बनते हैं सहारा बेबसों का मदद जरूरतमंद की सदा करते हैं, कुछ इस तरह हम खाकी का फर्ज अदा करते हैं।

एटा – थानाध्यक्ष सकरौली द्वारा गश्त के दौरान एक बूढ़ी अम्मा को सडक किनारे घायलावस्था में देख तत्काल थाना मोबाइल से उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाकर पेश की मानवता की मिसाल।
आज दिनांक 03.08.2021 को थानाध्यक्ष सकरौली मय फोर्स के क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे जैसे ही वह सकरौली से जलेसर रोड पर पहुंचे उसी दौरान उनकी नजर एक बूढ़ी अम्मा पर पड़ी जिनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे वह लहूलुहान हो घायलावस्था में सड़क किनारे पड़ी हुई थीं। थानाध्यक्ष सकरौली द्वारा तत्काल बूढ़ी अम्मा को फर्स्ट एड देने के पश्चात थाना मोबाइल से उपचार हेतु सीएचसी जलेसर में एडमिट कराया गया। जानकारी करने पर बूढ़ी अम्मा का नाम विरमा देवी उम्र करीब 75 वर्ष है जिसके संबंध में उनके परिवारीजनों को सूचित करा दिया गया। परिवारवालों तथा आमजन द्वारा पुलिस द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।