एटा पुलिस द्वारा 36 घण्टों के अन्दर 04 शातिर चोर व लुटेरे गिरफ्तार

एटा-थाना कोतवाली देहात एटा पुलिस द्वारा 36 घण्टों के अन्दर 04 शातिर चोर व लुटेरे गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर रंग सफेद ,तीन प्लेट सोलर ऊर्जा 227.65 वॉट, 07 बैट्री 12 बोल्ट व एक घरेलू गैस सिलेण्डर बडा व लूट तथा चोरी से सम्बन्धित 8500 रू0 बरामद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा महोदय जनपद एटा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह के के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात एटा श्री जगदीश चन्द्र की टीम मय एसओजी टीम के दिनांक-02.08.2021 को समय-17.46 बजे रवाना होकर नगला गलू आगरा एटा रोड पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त 1.दुरवीन पुत्र चरनसिंह 2.गौरव पुत्र सुकरमपाल 3.सुनील पुत्र दयाराम नि0-गण हिम्मतपुर थाना कोतवाली देहात एटा 4.राहुल पुत्र कमलेश नि0-मोहब्बतपुर थाना निधौली कला जनपद एटा को मय एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट व 03 सोलर ऊर्जा प्लेट 227.65 वॉट, 07 बैट्री 12 बोल्ट व एक घरेलू गैस सिलेण्डर बडा व लूट तथा चोरी से सम्बन्धित 8500 रू0 के गिरफ्तार किया गया ।

अपराध करने का तरीका/पूछताछ का विवरण-
उपरोक्त अपराधियों द्वारा दिनांक-27.04.2021 को थाना एक दम्पति निकेन्द्र पुत्र जगतपाल सिंह निवासी-कुन्दन नगर टीकाराम कालौनी , नौरंगाबाद जिला अलीगढ की पत्नी के साथ छितौनी पुल बाईपास एटा पर एक सोने की चैन व एक सोने की अंगूठी लूटी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-157/2021 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है व दिनांक-16.07.2021 को ग्राम नगला कंचन थाना कोतवाली देहात एटा डिग्री कालेज के पास से 02 अदद बैट्रियां चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-282/2021 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है व दिनांक-26.07.2021 को शिखा पेट्रोल पम्प ग्राम बाबसा थाना कोतवाली देहात एटा से 03 सोलर ऊर्जा प्लेटों के चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-281/2021 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है व दिनांक-25.07.2021 को इसौली जलेसर मार्ग पर एक दूध की डेयरी से एक घरेलू गैस सिलेण्डर बडा चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सकरौली एटा पर मु0अ0स0-91/2021 धारा 457/380 आईपीसी व दिनांक-28.07.2021 को रेलवे रोड स्थित एटीएम का पिछला दरवाजा तोडकर 06 अदद बैट्रियों की चोरी की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर एटा पर मु0अ0सं0-649/2021 धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है व दिनांक-22.07.2021 को इण्डिया वन एटीएम पीपल अड्डा से 08 अदद बैट्रियों की चोरी की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर एटा पर मु0अ0सं0-651/2021 धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है व दिनांक-30.08.2021 को जिला पंचायत से 02 अदद बैट्रियों की चोरी की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर एटा पर मु0अ0सं0-662/2021 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है व मु0अ0सं0-657/2021 धारा 457 आईपीसी वनाम अज्ञात थाना कोतवाली नगर एटा पंजीकृत है जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त सम्बन्धित थानों को सूचित किया गया पकडे गये अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर व लुटेरे अपराधी है जो रात में जनपद में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते है । जिसके बारें विस्तृत जांच की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.दुरवीन पुत्र चरनसिंह नि0- हिम्मतपुर थाना कोतवाली देहात एटा
2.गौरव पुत्र सुकरमपाल नि0- हिम्मतपुर थाना कोतवाली देहात एटा
3.सुनील पुत्र दयाराम नि0- हिम्मतपुर थाना कोतवाली देहात एटा
4.राहुल पुत्र कमलेश नि0-मोहब्बतपुर थाना निधौली कला जनपद एटा

बरामदगी विवरण एवं अनावरित अभियोग-
1.मु0अ0सं0-157/2021 धारा 392 आईपीसी थाना कोतवाली देहात एटा अभियुक्तगण दुरवीन व राहुल उपरोक्त के पास से घटना से सम्बन्धित 7500 रू0/ बरामद हुए ।

  1. मु0अ0सं0-282/2021 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली देहात एटा अभियुक्तगण राहुल,दुरवीन,गौरव,सुनील उपरोक्त के पास से 02 अदद बैट्रिया बरामद हुई ।
  2. मु0अ0सं0-281/2021 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली देहात एटा अभियुक्तगण राहुल,दुरवीन,गौरव,सुनील उपरोक्त के पास से 03 अदद सोलर ऊर्जा प्लेट बरामद हुयी ।
  3. मु0अ0स0-91/2021 धारा 457/380 आईपीसी थाना सकरौली एटा अभियुक्तगण राहुल,दुरवीन,गौरव,सुनील उपरोक्त के पास से 01 अदद गैस सिलेण्डर बरामद हुआ ।
  4. मु0अ0सं0-649/2021 धारा 457/380 आईपीसी थाना कोतवाली नगर एटा राहुल,दुरवीन,गौरव,सुनील उपरोक्त से 02 अदद बैट्रियों की बरामदगी हुई ।
  5. मु0अ0सं0-657/2021 धारा 457/380 आईपीसी थाना कोतवाली नगर एटा राहुल,दुरवीन,गौरव,सुनील उपरोक्त से 02 अदद बैट्रियों की बरामद हुई
    7.मु0अ0सं0-662/2021 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित बैट्रियों को बेचना बताया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    1.प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र थाना कोतवाली देहात एटा
    2.उ0नि0 विपिन कुमार भाटी
    3.उ0नि0 अनिल कुमार शर्मा
    4.उ0नि0 अनुरूद्ध सिंह
    5.का0 231 अंकित कुमार
    6.का0 232 विपिन कुमार

स्वाट टीम
1.उ0नि0 अनुज कुमार प्रभारी स्वाट टीम जनपद एटा
2.है0का0 समयसिंह
3.का0 कुलदीप कुमार
4.का0 तेजवीर सिंह
5.का0 उमंग
6.का0 विष्णु कुमार
7.का0 ग्रीश

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks