
रात में निकली चोरों की बारात, चार घरों से लाखों साफ
एटा – गांव लोहाखार में एक के बाद एक चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया दो घरों से लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। दो घरों को निशाना बनाया, चोरी करने में असफल रहे। पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।
थाना बागवाला के गांव लोहाखार निवासी रघुराज सिंह के घर को निशाना बनाया और सेंध लगाकर अंदर घुसे चोर ने दो चैन, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, पायल, कंदनी, बीस हजार रूपये चोरी किए। इसके बाद छत्तरपाल के घर में घुसकर चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
इसके बाद प्रकाश चन्द्र, रामसिंह के घर को चोरों ने सेंध लगाकर अंदर घुसे। दोनों घरों से चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। सुबह पीड़ितों को जानकारी हुई। चार घरों से हुई चोरी के ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस को जानकारी दी है।