मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एटा के दो सर्राफा कारोबारियों से जुड़े हैं आगरा की गोल्ड डकैती कांड के तार

रेनू पंडित गिरोह के बदमाशों ने बेचा था सर्राफा कारोबारियों को सोना, सोना गला कर कमाई थी मोटी रकम, एटा।
आगरा कमलानगर में मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में रेनू पंडित गिरोह के तार एटा के दो सर्राफा कारोबारियों से जुड़े हैं। आगरा पुलिस ने दोनों सर्राफा कारोबारियों को उनके घंटाघर बाबूगंज की ओर जाने वाले दोनों प्रतिष्ठानों से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सर्राफा कारोबारियों ने कई किलो सोने के स्वर्ण आभूषणों की खरीद बदमाशों से ओने पौने दामों में की थी। जिसे आनन-फानन में गला कर उनके द्वारा मोटी रकम कमाई गई। फिलहाल आगरा एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमे दोनों सर्राफा कारोबारियों से गहन पूछताछ में जुटी है। यह भी जानकारी की जा रही है कि अब से पूर्व इन सर्राफा कारोबारियों द्वारा किन-किन बदमाशों से सोने की खरीद की गई।
दरअसल आगरा के कमला नगर में मणप्पुरम गोल्ड डकैती में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को जहां मार गिराया गया था वही गिरोह के सरगना अविनाश उर्फ रेनू पंडित पुलिस की गोलियों से घायल हो गया था। पुलिस से हुई इस मुठभेड़ में रेनू पंडित के हाथ और पैर में गोली लगी थी। घायल बदमाश को तलाशी के बाद उसके कब्जे से 2 किलो सोना और ₹42000 भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए थे। इस बदमाश का आगरा के एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
बता दें कि कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड की शाखा से हथियारबंद सात बदमाशों द्वारा 15 किलोग्राम से अधिक सोना उड़ा लिया गया था। इस डकैती कांड का मास्टरमाइंड नरेंद्र लाला अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। आगरा पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। दिनदहाड़े हुए इस लूट कांड में 2 घंटे बाद ही पुलिस ने डकैती में शामिल दो बदमाशों को एत्मादपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। जबकि इस डकैती में शामिल अन्य तीन बदमाशों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। डकैतों का मास्टरमाइंड नरेंद्र लाला और रेनू पंडित फरार चल रहे थे। रेनू पंडित के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद की जा रही पूछताछ में एटा के दो सराफा कारोबारी कुलदीप उर्फ कुंदन पुत्र सत्येंद्र सिंह सराफ और उसका भाई दीपक दोनों का खुलासा हुआ है, इन दोनों सर्राफा कारोबारियों को ही नरेंद्र लाला गिरोह के बदमाशों ने सोने के लाखों रुपये कीमत के स्वर्ण आभूषण बेचे थे। जिसे उनके द्वारा तत्काल गला दिया गया।
आगरा एसओजी, आई डब्ल्यू और सर्विलांस टीम पकड़े गए सर्राफा कारोबारियों से गहन पूछताछ कर रही है। जनपद के उन सराफा कारोबारियों पर भी नजर रखी जा रही है इनके तार बदमाशों से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से चोरी और लूट के सोने के माल की गलाई करा कर मोटी रकम बनाते रहे हैं। खुफिया पुलिस इस कार्य में बड़ी सावधानी बरत रही है ताकि एटा शहर के सर्राफा कारोबारियों को जरा भी भनक न लगे और वे पुलिस के चंगुल से निकल ना पाए। एटा पुलिस भी आगरा पुलिस के इस कार्य में सहयोग का रवैया अख्तियार किए हैं।