
लक्ष्य से भी ज्यादा किया जायेगा टीकाकरण_जिलाधिकारी
कासगंज।प्रदेश शासन से मिले निर्देश के अनुरूप जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने ०3 अगस्त को होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए , कलक्ट्रेट सभागार में कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिलें में विशेष टीकाकरण अभियान के जो निर्देश प्राप्त हुएं है उनमें कासगंज जनपद में 23400 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निधारित किया गया है लेकिन हमारा प्रयास होगा कि 30,000 से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जाय!
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि सभी एम ओ आई सी को लक्ष्य निरधारित कर दिए गए हैं, जनपद में 28 क्लस्टर बनाए गए हैं और लगभग 150 सेशन आयोजित किए जायंगे, आज शाम तक सभी निरधारित स्थलों पर वैक्सीन पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है, आशा, ग्राम प्रधान, रोज गार सेवक, सचिव आदि से सहयोग की अपील की गई है, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो हर दो घंटे बाद , किये जा रहे वैक्सीनेशन की रिपोर्टिंग करें!!