
एटा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद में आज फिर कई पारिवारिक विवादों के निस्तारण की सुनवाई की गई, महिला थाना परिसर में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में अब रोज़ाना सुनवाई के चलते फरियादियों के संख्या बढ़ती जा रही है, निष्पक्ष और त्वरित न्याय मिलने के चलते फरियादी परिवार परामर्श केंद्र का रुख कर रहे हैं, जिसमे उनको न्याय मिलने के बाद आत्मसंतुष्टि भी मिल रही है, आज राधा पुत्री श्री गुलाब सिंह निवासी रुस्तमगढ़ जनपद हाथरस तथा रवीश कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी ग्वारू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस जिनकी 2016 में शादी हुई थी तथा 4 साल से विवाद चल रहा था। आज काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हुए। आज की काउंसलिंग में परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी इंस्पेक्टर कंचन कटियार, इंस्पेक्टर कृष्ण पाल, काउंसलर अकरम खान, डॉ श्यामलता वेद, गीता शर्मा के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा