एटा– मारहरा पुलिस को मिली सफलता मारहरा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी – थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौ0 काजी कस्वा व थाना मारहरा एटा के वारण्टी अभियुक्त 1.मोहसिन पुत्र आकिल मियां नि0 मौ0 काजी कस्बा व थाना मारहरा जनपद एटा सम्बन्धित केस नं0- 1779/19 धारा 323/504/506 भादवि को मुखबिर की सूचना पर उसके मकान से समय करीब 9.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता वारण्टी –
1.मोहसिन पुत्र आकिल मियां नि0 मौ0 काजी कस्बा व थाना मारहरा जनपद एटा
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण –
- उ0नि0 श्री अभिमन्यु शर्मा
- का0 सत्यम