
एटा- थाना मलावन पुलिस को मिली सफलता, दो अपहृत बालिका सकुशल बरामद। दिनांक 30.07.2021 को मु0अ0स0 120/2021 धारा 363, 366 भादंवि से संबंधित अपहृता पुत्री रामप्रसाद निवासी आसपुर थाना मलावन जनपद एटा व दिनांक 01.08.2021 को मुअसं 131/2021 धारा 363, 366, 504 भादंवि से संबंधित अपहृता पुत्री नरेश निवासी ग्राम नगला हंशी थाना मलावन जनपद एटा को सकुशल बरामद कर अपहर्ताओं की नियमानुसार सुपुर्दगी हेतु थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री राहुल बालियान
- उ0 नि0 श्री अशोक बाबू
- हे0का0 नूरुउद्दीन
- का. सत्य प्रकाश
- म.आ. पूजा सिसोदिया
6.म.आ. बबीता यादव