
एटा ~ थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता, अवैध शराब भट्टी चलाते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार, 20 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जसरथपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कोतवाल पुत्र सूबेदार यादव निवासी महारपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा को उसी के मकान के पास से अवैध शराब की भट्टी चलाते हुए 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित देशी शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित समय करींब 04:15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जसरथपुर पर *मुअसं- 141/21 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम तथा 272, 273 भादंवि* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता
- कोतवाल पुत्र सूबेदार यादव निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा
बरामदगी-
- 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित देशी शराब, एक भगोना, 2 गगरी एक प्लास्टिक बाल्टी ओर प्लास्टिक के खाली पाउच।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भारती
- का0 संजय सिंह
- का0 महेंद्र सिंह
- का0 हरिओम