एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना कोतवाली नगर क्षेत्र मे हुई लूटों का हुआ खुलासा, दो अभियुक्तों को लूटे हुए सामान सहित किया गिरफ्तार।

घटना – 1. दिनांक 01.08.2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड सपा कार्यालय के सामने से शाहिद पुत्र मुस्ताक निवासी डाक बलिया थाना कोतवाली नगर एटा से 1200 की लूट हुई थी जिसमें मुअस- 655/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । 2.-दिनांक 23,3,2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ठंडी सड़क पर क्वालिटी होटल के सामने से सोमदेव पांडे पुत्र सत्यदेव पांडे निवासी गजराज पुरी जीटी रोड थाना कोतवाली नगर एटा से तीन अंगूठी पर पैन कार्ड आधार कार्ड व ₹600 की लूट हुई थी जिसमें मुअस-657/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी – उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर एटा को उक्त घटनाओं के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया आज दिनांक 02.08.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिकोहाबाद रोड घिलौआ मोड़ गंगापुर से समय करीब 1ः30 बजे लुटे हुए माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त अनुज उर्फ करू द्वारा बताया गया कि वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिह यादव के यहॉ रहता हू ड्राईवरी तथा गनरी का काम करता हू।
दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने आप को क्राइम ब्रांच /एसओजी टीम का सिपाही बता कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
अभियुक्तों का नाम व पता
1 अनुज उर्फ करू पुत्र अभिलाख सिंह यादव निवासी नगला धनी थाना कोतवाली देहात एटा
- मोहन कुमार शर्मा उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी अवंती बाई नगर थाना कोतवाली नगर एटा। बरामदगी
1.1250 रुपये - पैन कार्ड
3 आधार कार्ड
4 लैदर पर्स
5 एक अंगूठी (सोने की)
6 एक अपाचे मोटर साईकल फर्जी न0 प्लेट (न्च्.16 ।ड. 2662 )
अनुज उर्फ करू पुत्र अभिलाख सिंह यादव निवासी नगला धनी थाना कोतवाली देहात एटा का आपराधिक इतिहास।
मु०अ०सं० 66 / 18 धारा 3/25ए एक्ट थाना रिजोर एटा
मु०अ०सं० 49 / 18धारा 380 / 457 भादवि थाना मलावन एटा
मु०अ०सं० 106/18 धारा 3/25ए एक्ट थाना रिजोर एटा
मु0अ0स-458/ 18 धारा 356 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
मु0अ0स 459/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
मु0अ0सं0 693/18 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
मु०अ०स० 727/18 धारा 356/379 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
मु०अ०स० 775/18 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
मु००० 789/18 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
मु०अ०सं० 1089/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
मु०अ०सं 74 / 19 धारा 392 भादवि थाना मिरहची एटा
मु०अ०स० 10/ 20 धारा 380 / 457 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
अ०सं० 27 / 20 धारा 398 / 401 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
मु०अ०सं० 29 / 20 धारा 3/25ए एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
अ०स० 35/ 20 धारा 60/72 आव अधि० थाना कोतवाली देहात एटा
मु०अ०स० 116/ 20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष सिंह कठेरिया
- उ.नि. विजय सिंह
- मु.आ. देवेंद्र सिंह
- मु.आ. प्रमोद कुमार
- आरक्षी अनिल कुमार
- आरक्षी चित्रपाल सिंह
- आरक्षी राहुल कुमार
- आरक्षी विक्रांत कुमार
- आरक्षी रामवीर सिंह
- मु.आ. चालक राजीव कुमार