सफर में राहत : सात से चलेगी तेजस, जानें टाइमिंग

कोरोना काल के दूसरी लहर से बंद पड़ी तेजस ट्रेन एक बार फिर सात अगस्त से चलने जा रही है। ट्रेन नंबर 82501 व 82502 तेजस लखनऊ से नई दिल्ली व नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलेगी।

ये ट्रेन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार को चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर नई दिल्ली दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 82502 नई दिल्ली से दोपहर 3.40 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस शुरू होने के साथ-साथ मुंबई से अहमदाबाद रूट पर भी तेजस की शुरुआत सात अगस्त से होगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक यात्रियों को सफर के दौरान कई सावधानियों को बरतना होगा। मसलन, ट्रेन पकड़ने के एक घंटे पहले पहुंचना होगा। बगैर मास्क ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। वहीं गेट पर ही यात्रियों के हाथों को सेनेटाइजेन कराया जाएगा। आईआरसीटीसी यात्रियों को फेस मास्क समेत अन्य कोविड किट ट्रेन में उपलब्ध कराएगा।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks