
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षो में करनपुर चौराहे पर जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षो के तीन व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया।
थाना डिलारी के गांव चंदुपूरा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र ठकरी सिंह और गांव के जवेंद्र सिंह पुत्र वेदप्रकाश सिंह व सचिन कुमार पुत्र राज कुमार के बीच चुनावी रंजिश को लेकर क्षेत्र के गांव करनपुर चौराहे पर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने मौके से मारपीट करते हुए तीनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियो का चालान कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया।