
मुरादाबाद के गलशहीद पुलिस ने अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र के चुचैला कला निवासी केशव को अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दो दिन पहले ही एफआईआर दर्ज हुई थी।
गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी किशोरी बीते दिनों संदिग्ध हालत में घर से गायब हो गई थी। सीओ गलशहीद मनीष कुमार ने बताया कि किशोरी की मां ने अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र के चुचैला कलां निवासी युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर गलशहीद पुलिस ने 28 जुलाई को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। गुरुवार को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया गया। उसके बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई गई। इस मामले में शुक्रवार को एसआई कुलदीप सिंह की टीम ने आरोपी केशव को गिरफ्तार कर लिया।