भोजपुर में डा.लाल पैथालॉजी लैब के ब्लड कलेक्शन सेन्टर का हुआ उदघाटन

 

शुक्रवार को डा.लाल पैथालॉजी लैब का नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर की प्रमुख मार्केट में विधिवत उदघाटन चेयरमैन पति शफी अहमद बाबू ने किया। इस अवसर पर शफी अहमद बाबू ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि यह पैथालॉजी लैब क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सेवायें उपलब्ध करा कर बेहतरीन रिपोर्ट समय पर देगी यह यकीन है इससे अवाम को फायदा होगा। इस अवसर पर नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नफ़ीस पाशा ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि डा. लाल पैथालॉजी लैब एक विश्व स्तरीय खून की जांच का आज ब्रांड बन चुका है जहाँ जांच डा. लाल पैथालॉजी लैब की है वहां सत्य है यह कहावत है।यकीन यह एक बेहतरीन पहल भोजपुर थाने के सामने प्रमुख साहब की मार्केट में हुई है इससे लोगों को तत्काल खून की जांच मिल सकेगी और चिकित्सक भी समय पर ब्लड रिपोर्ट मिलने पर मरीज की जांन बचा सकेंगे।क्षेत्रीय लोगों को इससे फायदा होगा यह जांच केन्द्र इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि आप ब्लड सैंपल भोजपुर सेन्टर पर देते हैं तो देश के किसी भी हिस्से यानी राज्य या जनपद में अपनी रिपोर्ट को निकलवा कर प्रिंट ले सकते हैं यह आपके फोन पर भी उपलब्ध हो जाती है। इस बेहतरीन कार्य पर मैं डाक्टर फैजान और डाक्टर इमरान खान साहब को मुबारकबाद देता हूँ।
डा0 लाल पैथालॉजी लैब की खासियत बताते हुए डाक्टर इमरान खान ने कहा कि डा.लाल पैथालॉजी लैब एक विश्व स्तरीय खून की जांच केन्द्र है जिसका ब्लड कलेक्सन सेन्टर का आज हमने उदघाटन कराया है। यकीनन हम क्षेत्र को बेहतरीन सेवायें देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।यह एक ब्रांड सेवा है जो 100% सत्य है ।
इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक डाक्टर नाजिम अली ,जाकिर खान अजीम खान वाजिद खान ,शाद खान जावेद खान अंसार हुसैन फहीम अंसारी, मौ0 रजा , खलील अहमद सैफी, परवेज खान बिलाल खान अरीब खान नईम खान ताहिर खान सरताज खान मास्टर नजाकत अली , शफीक खान आदि उपस्थित रहे ।

 

 

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks