मुरादाबाद के सहायक श्रमायुक्त सतीश कुमार ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकरण कराने के बाद सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
पंजीयन के बाद श्रमिक विभागीय पोर्टल से अपना कार्ड स्वयं ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। श्रमिक को साठ रुपए का पंजीयन शुल्क चुकाना होगा।