
बुधवार को बारिश का मौसम रहने से कोरोना टीकाकरण पर असर पड़ा। मंगलवार की तुलना में कम संख्या में लोगों को टीका लगा। विभागीय अफसर इसकी वजह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर हुई बारिश बता रहे हैं।
एनएचएम के डीपीएम रघुवीर सिंह ने बताया कि 45 प्लस के केंद्रों और क्लस्टरों पर सौ टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। कुल पांच हजार 278 लोगों को टीका लगा। स्टेटिक केंद्रों पर 18 से 44 साल तक के 2726 लोगों का टीकाकरण किया गया जोकि लक्ष्य के सापेक्ष 69.4 फीसदी रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.दीपक वर्मा ने बताया कि गुरुवार को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शहर में 12 और देहात में 60 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। अठारह से 44 साल के लोग शहरी क्षेत्र में बीस और देहात में आठ केंद्रों पर टीका लगवा सकेंगे। इसके अलावा पांच विशेष टीकाकरण बूथ पर सत्र आयोजित होंगे।