बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है भोजपुर में बड़ा हादसा/ रिपोर्ट -नाज़िम हुसैन

 

भोजपुर। इसे बिजली विभाग की लापरवाही कहें या फिर मजबूरी। भोजपुर बस स्टैंड से घास मंडी तिराहे तक विभागीय लापरवाही के चलते कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल मोहल्ला घास मंडी निवासी एस एच संगठन अध्यक्ष मोहसिन अंसारी ने एक सप्ताह पूर्व जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर भोजपुर में आए दिन ट्रिप और तारों में लग रही आग के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन विधुत विभाग के कान पर जूं तक नहीं रिगी दिन में 3 या 4 बार तारों में आग लगना किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। भोजपुर में कई पोलो पर बांस व लकड़ी के सहारे से नंगे तारों को रोका जा रहा है।
ऐसे में बांस के सहारे नीचे की ओर सरकी बिजली की नंगी तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। मुहल्लेवासी कहते हैं शायद बिजली विभाग को एक और हादसे का इंतजार तो नहीं है।

वर्जन
मैं कई बार विधुत विभाग को पत्र व मोखिक रूप से अवगत करा चुका हूँ कि भोजपुर बस स्टैंड से मोहल्ला घास मंडी तिराहे तक PVC वायर बुरी तरह जल गई है दिन में कई बार आग लग जाती है लेकिन विधुत विभाग मोन धारण करें हुए हैं।

वर्जन एस एच संगठन अध्यक्ष मोहसिन अंसारी

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks