जन जागरूकता के माध्यम से शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाएं त्योहार

डीएम, एसएसपी ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत जनपद के धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

जन जागरूकता के माध्यम से शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाएं त्योहार

त्योहारों के दौरान घर से बाहर ना निकले, घर पर ही रहकर संयम बरतते हुए त्यौहार मनाए

एटा। आगामी बकरीद, कावड़ यात्रा, गुरु पूर्णिमा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जनपद के समस्त धर्म गुरुओं के साथ एक अति आवश्यक बैठक की। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनजागरूकता के माध्यम से शांति एवं सौहार्द के साथ आगामी त्योहारों को मनाया जाए। त्योहारों के दौरान संयम बरतें, घर पर ही रहकर त्यौहार मनाए। कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु एक दूसरे को जागरूक करें, कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं शासन द्वारा जारी की गाइडलाइन का पालन करें। डेल्टा वेरिएंट प्रदेश के कुछ जनपदों में आया है, इससे बचाव हेतु सावधानियां हमें पहले से ही बरतना आवश्यक है।

धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वे वीडियो मैसेज जारी कर एवं अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करें। जिससे कि लोग घर पर ही रहकर त्योहार मना सकें, किसी भी धर्म स्थल पर भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए। जनपद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम है। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, विद्युत, जलापूर्ति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। सभी धर्म स्थलों की समुचित साफ-सफाई होनी चाहिए, इसके साथ ही धर्म गुरुओं से सामंजस्य स्थापित कर जो भी समस्याएं हैं उनको शीघ्र दूर किया जाए।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने भी धर्म गुरुओं से अपील कर शांति एवं सौहार्द के साथ आगामी त्योहारों को मनाने की अपील की। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत, चेयरमैन परवेज ज़ुबैरी, चेयरमैन मीरा गांधी सहित जनपदभर से आए विभिन्न धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks