एटा…..
देर से ही सही जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जागा प्रशासन

ईसन नदी के सैलाब को रोकने मे जनपद का पूरा प्रशासन लगा नदी को साफ़ करने मे.
जिस नदी का किसी दौर मे सैलाब शहर के घन्टाघर तक आता था उसे अतिक्रमण के तहत पाट दिया गया था. जिसका परिणाम यह हुआ कि दो दिन की बारिश से शहर से लगे श्याम विहारी कालोनी व संजय नगर को अपने आगोश मे ले लिया है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री मय नगर पालिका EO के साथ आगरा रोड पर ईसन नदी की सफ़ाई मे मुस्तैद हुये है जब कि इस नदी के किनारो को अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिये कई वार जनपद स्तर के आंदोलन किये गये थे.
जाग जाते तो यह दौर ना होता..
प्रशासन एटा पहले से नगर पालिका को इस नदी के अतिक्रमण को रोक देती तो आज यह दौर देखने को नही मिलता.खेर देर से ही सही लेकिन अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के प्रयासों से ही सही सफ़ाई दौर शुरु हो चुका है.