मिट्टी सेटलमेंट स्थलों पर लाल झंडी, वेरीकेटिंग कराकर सावधानियां बरतने हेतु की गई अपील

मिट्टी सेटलमेंट स्थलों पर लाल झंडी, वेरीकेटिंग कराकर सावधानियां बरतने हेतु की गई अपील

जिलाधिकारी के निर्देश पर जल निगम ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जनसामान्य को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से की कार्यवाही

सीवरेज कार्य से प्रभावित आवागमन को जल निगम द्वारा शहर में प्रत्येक स्थान पर निरीक्षण कर अतिशीघ्र सुचारू कराया जाए

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा बुधवार को शहर में किए गए निरीक्षण के उपरांत जल निगम को निर्देश दिए गए कि शहर में जिन स्थानों पर सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है अथवा जिन स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। उन स्थानों पर मिट्टी सेटलमेंट स्थलों पर लाल झंडी, बेरिकेडिंग आदि कार्य जन सामान्य को सुविधा देने के उद्देश्य से किया जाए, जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो, साथ ही आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में सीवरेज लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रगति पर है। कुल 91 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है, जिसके सापेक्ष लगभग 84 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अवशेष सीवर बिछाई जाने, सड़क पुनःनिर्माण का कार्य प्रगति पर है। विगत दो दिवस में शहर में हो रही भारी बारिश के कारण विभिन्न सीवर बिछाई जा रही कार्यस्थल पर मिट्टी का सेटलमेंट हुआ है, जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर ब्रांच गलियों में आवागमन बाधित हुआ है जिसको सुचारू कराया जा रहा है। मिट्टी सेटलमेंट स्थलों पर लाल झंडी, बेरीकेटिंग इत्यादि कार्य कराते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

जल निगम द्वारा रेलवे रोड पुलिस चौकी के सामने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, महिला अस्पताल के सामने, वर्मा नगर, श्याम विहार कॉलोनी, कटरा मोहल्ला, किदवई नगर मार्ग, मालगोदाम रोड, जीटी रोड, मंडी समिति स्थल, यादव नगर, जेल रोड, संजय नगर, शांति नगर, जीटी रोड, प्रेम नगर, घंटाघर आदि स्थानों पर कार्य कराया गया है। प्रभारी अधिशासी अभियंता निर्माण खंड जल निगम ने बताया कि ईद के त्यौहार के उपरांत श्रमिकों द्वारा कार्य में तेजी लाई जाएगी और समस्त मार्गों को सुचारू करा दिया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks