
#Etah….
बारिश ने की मारहरा के 100 गांवों की विद्युत और इंटरनेट व्यवस्था बाधित
सोमवार मध्यरात्रि में बारिश शुरू होते ही कस्बा मारहरा सहित ब्लॉक क्षेत्र के 100 गांवों की विद्युत आपूर्ति और इंटरनेट व्यवस्था बाधित हो गई। उसके बाद से लेकर मंगलवार शाम तक दोनों सेवाएं बाधित रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश के कारण मारहरा के मोहल्ला बड़ा बाजार, मिरहची अड्डा, मोहल्ला मकमूलगंज, मोहल्ला कम्बोह, पिदौरा अड्डा, नगला तुला, कायस्थान, हनुमान चौक, हैदरी चौक, शीशग्राम, मोहल्ला काजी, गफूरगंज, अस्पताल चौराहा, सराय मीरा, मोहल्ला चोहट्टा, मोहल्ला चोबदार में विद्युत आपूर्ति और इंटरनेट सेवा बाधित रही। जिसकी वजह से कस्बा को दैनिक जीवन की आवश्यकता वाली वस्तुओं के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा।