जैनपुरा में विद्युत पोल में करंट आने से भैंस की मौत,ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप
जलेसर /एटा:
थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम जैनपुरा में बीते शाम विद्युत

विभाग की लापरवाही के चलते एक भैंस की जान चली गई
ग्रामीणों का आरोप है कि पोल में करंट आने की सूचना पिछले काफी समय से विद्युत विभाग को दी जा रही थी ।
लेकिन किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया ।
बीते सोमवार की देर शाम ग्राम जैनपुरा निवासी रामप्रकाश पुत्र चोब सिंह खेत से भैंस लेकर घर आ रहे थे।
तभी गांव के ही मास्टर बलवीर सिंह के घर के सामने खड़े लोहे के विद्युत पोल के संपर्क में भैंस आ गई और करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ग्रामीणों द्वारा भैंस का पोस्टमार्टम कराने के लिए थाना जलेसर पुलिस को लिखित सूचना दी गई ।
एसडीएम जलेसर मानवेंद्र सिंह के द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल करंट आ रहे पोल को लाइनमैन भेज कर सही कराया।
वहीं आक्रोशित ग्रामीण अभी भी भैंस का पोस्टमार्टम कराने के लिए अड़े हुए हैं वहीं दूसरी तरफ राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करा रहे गरीब भैंस वाले को ही फरमान सुना दिया कि उनके लिए किराए पर गाड़ी भेजी जाए ।
जबकि सरकार द्वारा हर राजकीय पशु चिकित्सालय पर सरकारी गाड़ी उपलब्ध कराई गई है ।
उसके बावजूद भी मजबूर भैंस मालिक के द्वारा ₹500 में किराए पर गाड़ी कर पशु चिकित्सक के लिए भेजी गई है।
जबकि सरकार एवं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत कर रहे हैं कि किसी भी तरह से पीड़ितों का शोषण नहीं किया जाए ।
थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम जैनपुरा में राजकीय पशु चिकित्सक द्वारा किस तरीके से गरीब किसान का शोषण किया जा रहा है।
अब देखने वाली बात यह है कि
क्या जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कोई कार्यवाही करेंगे? अथवा हर बार की तरह खेद प्रकट करते नजर आएंगे