इस बार खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन 22 जुलाई को
एटा,

समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने , स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हर माह की 21 तारीख को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन इस बार 22 जुलाई को विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के साथ होगा । 21 जुलाई को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश के चलते यह निर्णय लिया गया है |
हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है, जहां दंपति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी जरूरत के मुताबिक़ उनकी काउसंलिंग की जाती है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं, नव विवाहित दम्पत और जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े (11 से 24 जुलाई, 2021) के तहत सेवा प्रदायगी चरण का आयोजन किया जा रहा है। उसी के साथ 22 जुलाई को सभी केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लक्षित समूह की महिलाओं की काउंसलिंग कर रही हैं और 22 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में उन्हें लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचेंगी।
—