
#Etah….
*राहत की बारिश बनी ‘आफत’
◾पूरे जनपद में 12 घंटे की भारी बारिश
◾शहर से देहात तक ‘पानी ही पानी’
◾सरकारी से निजी कार्य हुए पूर्णतः ठप्प
◾विधुत व्यवस्था ध्वस्त, 15 घण्टे बाद भी नहीं हो पायी सुचारू
◾जिला मुख्यालय पर पूरे शहर में हर ओर पानी ही पानी
◾सभी सड़कें, गली-मोहल्ले आदि में हुआ जलभराव
◾तमाम आवासीय और व्यवसायिक परिसरों में भी पानी भरा
◾अस्पतालों में मंगलवार को इलाज के लिए आए लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा
◾शहर की सड़कों पर पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालकों को हुई परेशानी
◾मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले की अनुमान व्यक्त किया था कि 19-20 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है
◾पानी में डूबने से नहर जैसा बना पूरा सैनिक पड़ाव और आसपास का काफी क्षेत्र
◾गांधी मार्केट और कचहरी रोड से दीवानी और कलक्ट्रेट तक पहुंचने के रास्तों पर पानी भरा
◾एसएसपी कार्यालय और कलक्ट्रेट परिसर के अंदर भी जलभराव
◾घंटाघर, बाबूगंज, सुभाष मूर्ति रोड, हाथी गेट, गांधी मार्केट आदि बाजारों में पानी भरा होने के कारण दुकानें बंद
◾वहीं झमाझम बारिश से आधे शहर की बिजली भी गुल हुई
◾शहर में कई जगह विद्युत लाइनों में फाल्ट हुए
◾लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा
◾सीवर लाइन के काम से खुदी हुई सड़के जगह जगह से धसी
◾जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र के गांव करतला में बारिश के दौरान हादसा
◾गांव निवासी हरपाल के घर का लिंटर गिरने से लिंटर के मलबे में दबकर हरपाल की पत्नी रामवती की मौत
◾सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।