
ईओ ने संपत्ति लिपिक पर दर्ज कराई एफआईआर
एटा। नगर पालिका परिषद एटा से पत्रावली गुम होने के मामले में ईओ ने संपत्ति लिपिक पर एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में शिकायत मिलने पर डीएम ने आदेश दिया था। उधर, संपत्ति लिपिक ने फर्म स्वामी के पुत्र पर पत्रावली ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर दी है।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में मैं. लक्ष्मी सीमेंट ट्रेडर्स फर्म के मालिक महावीर प्रसाद गुप्ता ने डीएम को शिकायत पत्र दिया। जिसमें पालिका द्वारा पांच साल से फर्म का भुगतान ने करने की बात कही। यह भी कहा कि पालिका कर्मियों ने फाइल ही गुम कर दी है। इस पर डीएम अंकित अग्रवाल ने पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. दीप वार्ष्णेय को संपत्ति लिपिक यशवीर यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। ईओ ने कोतवाली नगर में संपत्ति लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साल 2016 में अनुपम कॉमर्शियल कॉंप्लेक्स के लिए निर्माण सामग्री, राज-मिस्त्री, लेबर आदि की आपूर्ति की पत्रावली गुम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उधर, संपत्ति लिपिक ने फर्म स्वामी के पुत्र अनुज प्रकाश गुप्ता के खिलाफ शनिवार को तहरीर दी। आरोप है कि 30 अप्रैल 2016 को तत्कालीन ईओ के निर्देश पर बिलों के सत्यापन व एमबी के लिए जेई से पत्रावली अनुज प्रकाश गुप्ता ले गए थे। गवाह के रूप में इस बात का शपथपत्र सुरेंद्रपाल गुप्ता ने दिया है। इसके बाद अनुज प्रकाश ने पत्रावली नहीं लौटाई। इस संबंध में 7 दिसंबर 2019 को पहले भी तहरीर दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।