बरात से लौट रही इनोवा कार पेड़ से टकराई 3 की मौत 4 घायल

बरात से लौट रही इनोवा कार पेड़ से टकराई 3 की मौत 4 घायल (कासगंज)- थाना सिढ़पुरा के अंतर्गत ग्राम बाजीदपुर पर एटा-गंज रोड बारात से लौट रही इनोवा कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व वर वधु सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज के ग्राम नगला भुजपुरा से होरी लाल के पुत्र विजेंद्र की बारात सिरसौल ग्राम पंचायत के नगला बरी निवासी कुंवर सिंह शाक्य के यहां गई थी शादी की रस्में दिन में निभाई गई शादी होने के बाद होरीलाल अपनी पुत्र वधू लक्ष्मी की विदाई करा कर वापस गांव नगला भुजपुरा लौट रहे थे उसी समय ग्राम बाजिदपुर के सामने गाड़ी अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से जा टकराई जिसमें चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई चालक कल्याण सिंह शाक्य पुत्र पोखपाल उम्र करीब 32 साल, होरीलाल पुत्र भगवंत निवासीगण नगला भुजपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज व प्रवीण पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम खैरपुरा थाना अलीगंज जनपद एटा की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर घायल लक्ष्मी पुत्री कुमर सिंह निवासी नगला बरी थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज विजेंद्र पुत्र होरीलाल निवासी नगला भुजपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज, विकास पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम खरपरा थाना गंजडुंडवारा कासगंज अजय पुत्र चतुरी लाल निवासी ग्राम कुंडली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद गंभीर अवस्था में घायल होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया घटना की सूचना राहगीरों द्वारा थाना सिढ़पुरा पुलिस को दी गई मौके पर थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह मय हमाराह के घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने का भरकर प्रयास किया जिसमें कॉन्स्टेबल इंदल सिंह c विष्णु c प्रेम सिंह ने अहम भूमिका निभाते हुए घायलों को जीवन दान देने के उद्देश्य से कड़ी मशक्कत कर सभी लोगों को छतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला और तुरंत जीवित व गंभीर घायलों को चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर करा दिया दुर्घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई चालक कल्याण सिंह शाक्य की शिनाख्त होने के बाद नगला भुजपुरा व सिरसौल के लोगों को सूचना मिली वैसे ही दोनों वर -वधु परिवारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी दोनों के परिवार घटनास्थल की ओर दौड़ लिए ।दोनों परिवारों को बिलखता देख हर व्यक्ति की आँखों में आंशू थे वहीँ कल्याण सिंह अपने परिवार में सबसे बड़ा था और पूरे परिवार का जिम्मेदार व्यक्ति होने के कारण घर का चिराग भी था घर की सारी जिम्मेदारियां कल्याण के सर पर थी मृतक कल्याण के एक बेटा सहित 2 बेटियां हैं। इस घटना से दोनों गांव में मातम सा पसर गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks