गांव के सर्वांगीण विकास में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सहयोग सराहनीय होना चाहिए-डीएम

आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना हेतु जलेसर ब्लाक सभागार में ग्राम पाठशाला का हुआ आयोजन

गांव के सर्वांगीण विकास में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सहयोग सराहनीय होना चाहिए-डीएम

एटा। जलेसर विकासखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना हेतु विकासखण्ड सभागार में ग्राम पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली से आई ग्राम पाठशाला की टीम के सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए अवगत कराया कि टीम का उद्देश्य से देश के सभी 664369 ग्रामों में बच्चों को बेहतर शिक्षा का वातावरण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ग्रामीणों की सहभागिता के माध्यम से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना की जाए। ग्राम पाठशाला की टीम में प्रशासनिक विभाग, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा आदि अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने ग्राम पाठशाला में मौजूद सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, शिक्षिकाओं आदि से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आधुनिक पुस्तकालय के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। गांव के बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं हैं, आज के युग में अनेकों प्रकार के संसाधन बच्चों को मुहैया कराये जा सकते हैं। आधुनिक पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों को कम्पटीशन की तैयारी का अवसर मिलेगा, जिससे गांव में रहने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा। प्रत्येक गांव में बच्चों हेतु निशुल्क, सार्वजनिक लाईब्रेरी की स्थापना की जाए, साथ ही गांव में रहने वाले बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग भी की जाए।

ग्राम पाठशाला की दिल्ली से आई टीम के सदस्यों ने जनपद के प्रत्येक गांव में आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक पुस्तकालय के माध्यम से गांव के बच्चों की दिशा एवं दशा दोनों बदली जा सकती हैं। इस अवसर पर एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, तहसीलदार दुर्गेश यादव, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, एबीएसए आरती, ग्राम पाठशाला की टीम के अमित भाटी, नीलम भाटी, तोषी नागर, पवन यादव, संदीप नागर, अरविंद नागर, परमानन्द कौशिक, देवराज नागर, सतीश कुमार, सचिन भाटी, शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks