कासगंज: तेजाब डालकर बालक की हत्या से सनसनी, दो दिन पहले हुआ था लापता

कासगंज जनपद के कस्बा बिलराम के एक घर में रविवार की सुबह मातम की खबर ले आई। दो दिन पहले लापता हुए बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार में हत्याकांड से कोहराम मच गया। पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
मामला ढोलना थाना क्षेत्र के कस्बा बिलराम का है। यहां से दो दिन पहले 12 वर्षीय सोनू लापता हो गया था। रविवार को मक्का के खेत में उसका शव मिला है। चेहरा जला हुआ है। माना जा रहा है कि तेजाब डालकर बालक की हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि सोनू शुक्रवार की शाम खेलते-खेलते घर से लापता हो गया था। शनिवार को सोनू की मां ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कीलेकिन रविवार सुबह बालक का शव क्षेत्र के छदामी सिंह इंटर कॉलेज के समीप मक्का के खेत में मिला।
सूत्रों का कहना हे कि चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी हत्या की गई है। ढोलना थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि तेजाब डालकर बालक की हत्या हुई है। मामले में गुमशुदगी पहले से ही दर्ज है। अब अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।