कानपुर- बिल्हौर कस्बे में नगरपालिका परिषद बिल्हौर के रामलीला मैदान के पास स्थित हाल संख्या दो की नीलामी की गई नीलामी शनिवार को अपराहन 12:30 से चालू हुई नीलामी प्रक्रिया में नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद शादाब खान, सुधीर कश्यप सह्युक्त नियोजन नायब तहसीलदार अधिशासी अधिकारी व अनुश्रवण समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में हाल संख्या 2 की नीलामी 1.करोड़ 51 लाख रुपए की अधिकतम

बोली मोहम्मद सरफराज निवासी किदवई नगर बिल्हौर के द्वारा लगाई गई जिस पर अनुश्रवण समिति के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई नीलामी प्रक्रिया में अनुश्रवण समिति के सदस्यों सहित कार्मिक लेखाकार जितेंद्र प्रताप सिंह सईद मुख्तार, गोपाल अवस्थी ,मोहम्मद इमरान मोहम्मद आरिफ, जितेंद्र पांडेय एवं बोली दाता मोहम्मद सरफराज मोहम्मद ,इरशाद खान, कामिल खान ,मो0 शहजाद हाशिम खान ,मोहित कुमार गुप्ता रियाज खान, असद खान, नियाज आलम एवं माहनूर आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे