बिल्हौर:- शनिवार को थानाप्रभारी बिल्हौर द्वारा बकरीद के त्योहार के मद्देनजर
पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर में आहूत की गई त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने व कोविड गाइडलाइन्स को देखते हुवे नमाज पढ़ने की व्यवस्थाओं आदि पर चर्चा की गई आपको बता दें कि कोविड गाइडलाइन्स के चलते कानपुर शहर की इंतजामिया कमेटी ने घर पर रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की है इस अवसर पर शानू सभासद , मोहम्मद फैजान , साजाद अंसारी, चाँद आलम सहित बड़ी संख्या में पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे !