
दम्पति ने पानी की जगह केमिकल से कर लिया स्नान, गंभीर रूप से झुलसे
एटा – जिले में छोटी सी गलती दम्पत्ति पर भारी पड़ गई। जलेसर में बड़े मियां छोटे मियां की दरगाह पर जात करने पहुंचा फिरोजाबाद का दंपती केमिकल से झुलस गया। शुक्रवार तड़के पास ही में स्थित एक दूध चिलर प्लांट में रखे केमिकल को पानी समझकर उन्होंने स्नान कर लिया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आगरा रेफर किया गया है।
फिरोजाबाद के पचोखरा थानांतर्गत गालिब पचोखरा निवासी जयंती प्रसाद अपनी पत्नी नीरज के साथ शुक्रवार तड़के जलेसर पहुंचा। यहां दोनों लोग शनिवार को होने वाली बड़े मियां छोटे मियां की जात के लिए पहुंचे। दरगाह से करीब दो किमी दूर एक दूध चिलर प्लांट पर केन में टैंकर आदि की धुलाई-सफाई व अन्य कार्य के लिए कास्टिक सोडा और लिक्विड हाइड्रोजन रखा हुआ था। दंपती ने इसे पानी समझकर स्नान कर लिया। जिससे वह झुलस गए और पूरे शरीर पर एलर्जी हो गई।
आसपास के लोगों ने उन्हें जलेसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि जात करने आए महिला-पुरुष केमिकल से नहाने पर झुलस गए थे। यहां कोई त्वचा रोग विशेषज्ञ न होने के कारण प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि एसएन मेडिकल कॉलेज में दोनों का इलाज चल रहा है, हालत में सुधार है।