
एटा- थाना मलावन क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी सकीट कार्यालय का एसएसपी एटा ने किया लोकार्पण, आमजन को मिलेगी सहूलियत, अब नहीं लगाने पड़ेंगे पुलिस कार्यालय के चक्कर। आज दिनांक 16.07.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा थाना मलावन जनपद एटा के परिसर में क्षेत्राधिकारी सकीट के नवनिर्मित कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अब क्षेत्राधिकारी सकीट अपने नए कार्यालय में कार्य सरकार करेंगे। इससे अब वहां के लोगों को सहूलियत होगी तथा अपने कार्य हेतु पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राघवेंद्र सिंह राठौर क्षेत्राधिकारी सर्किट श्रीमती कमलेश त्रिवेदी एवं सकीट सर्किल के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी व जनता के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।