सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री जी विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की

मुरादाबाद 14 जुलाई 2021
जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री जी विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सामुदायिक शौचालय, हैण्डपम्प रिवोर, आपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पेयजल मिशन, पेंशन, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, कन्या सुमंगला योजना, सामाजिक वनीकरण, कौशल विकास, शादी अनुदान, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, आदि की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्रम विभाग के डीएलसी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।


जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए सडको का प्रतिशत खराब होने पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। सेतु निर्माण में लोक निर्माण विभाग द्वारा ठाकुरद्वारा में एक सेतु पर 60 प्रतिशत कार्य होने पर जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं तथा सेतु निगम के जनपद में दो कार्य पेन्डिंग होने पर उन्हें भी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। सामुदायिक शौचालय निर्माण में 584 के सापेक्ष 568 का स्थल चयन होने पर जिलाधिकारी ने अन्य शेष शौचालयों की जमीन चिन्हित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश डीपीआरओ को दिये। उन्होंने कहा कि जो भी शौचालय बनें हैं वह लगातार उपयोग में एवं इस्तेमाल में रहें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों का विकास खण्ड वार व्हहाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये।
आपरेशन कायाकल्प में आंकडे ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को आंकडे दुरस्त कर स्कूलों में 14 पैरामीटर का कार्य करने के निर्देश दिये। हैण्डपम्प रिबोर एवं मरम्मत में डी कैटेगरी होने पर डीपीआरओं को स्थिति ठीक करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति संतोषजनक होने पर जिलाधिकारी ने और बेहतर कार्य करने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये तथा प्रत्येक ब्लाक में दो-दो गांव एक माॅडल के रुप में बनाने के निर्देश दिये। निवेश मित्र पोर्टल पर 23 विभागों के पास समय सीमा के बाद भी शिकायतें लम्बित रहने पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। सामाजिक वनीकरण में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों द्वारा किए गये वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं देखभाल करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द वर्धन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कन्हैया पटेल, जिला अर्थसंख्याधिकारी, परियोजना अधिकारी, सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks