विश्व जनसंख्या दिवस के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत-
-जिला अस्पताल पर आयोजित होगा पुरुष नसबंदी शिविर
एटा,

विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) मनाने की तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली हैं । इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की थीम ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी ‘ रखी गई विश्व जनसंख्या दिवस के साथ ही सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का प्रारंभ भी किया जा रहा है। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने, परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता निश्चित करने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विश्व भर में विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है। जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के साथ ही सेवा प्रदाय की जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरूआत की जाएगी। यह पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा । विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु समाज को जागरूक करना व परिवार नियोजन कार्यक्रम व साधनों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर लीं हैं | पखवाड़ा के दौरान ब्लॉक स्तर के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ताओं व सामुदायिक स्तर के कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन संबंधी गर्भनिरोधक सामग्री व अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे , जिससे अधिक से अधिक लोगो तक परिवार नियोजन के साधनों की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस से सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत होगी।साथ ही जिला अस्पताल पर पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान कोविड के अनुरूप व्यवहारों का पालन करते हुए इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के सभी गर्भनिरोधक साधन निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान आशा कार्यकर्ता लाभार्थियों को गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी सेवाओं को स्वीकार करने हेतु विशेष रूप से प्रेरित करेंगी ।