सराहनीय कार्य जनपद एटा नावालिग अपहृता सकुशल बरामद व अभियुक्त गिरफ्तार।

एटा।थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना वादी रामप्रकाश पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम कबूदी नगर थाना कम्पिल जिला फर्रुखाबाद की नावालिग पुत्री को भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा दिनांक 26.06.2021 को दर्ज कराया । थाना जैथरा पुलिस द्वारा अपह्रता / पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया तथा भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मु0अ0सं0 294/2021 धारा धारा 363,376(3),120(B)/368 IPC व ¾ पॉक्सो एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1- पंकज पुत्र धर्म सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सुल्तानपुर थानां जैथरा जनपद एटा
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-
- उ0नि0 श्रवण कुमार निगम चौकी इंचार्ज धुमरी
- आरक्षी 1100 रोहित कुमार
- आरक्षी 1293 पवन कुमार