BJP प्रत्याशी के पति ने BDC सदस्य के जेठ को बंदूक़ से पीट-पीटकर मार डाला!

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में महिला BDC सदस्य की किडनैपिंग का विरोध करने पर उनके जेठ की बंदूक की बट से पीटकर हत्या करने की ख़बर सामने आ रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली गई है. आजतक के संवाददाता रामबरन चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के साथ गनर भी मौजूद था.
बहराइच पुलिस ने ट्विटर पर लिखा,
“8 और 9 जुलाई की रात दो बजे थाना खैरी घाट के ग्राम दीनापुरवा की क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराई देवी पत्नी सुंदर लाल के घर पर ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के पति सुधीर यज्ञसैनी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर मायाराम के साथ मारपीट की गई. जिससे मायाराम की मौत हो गई. मरने वाले के परिजनों की सूचना के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. चार पुलिस टीम गठित कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.