
एटा*यातायात पुलिस एटा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ निर्देशानुसार *दिनांक 10.07. 21 को दिन शनिवार को* मा0 न्यायालय एटा पर राष्ट्रीय अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष रुप से यातायात से सम्बन्धित एमबी एक्ट के ई चालान जो 2019/2020 से लंबित जिनका समाधान अभी तक नहीं हुआ है तथा वे वाद जो माननीय न्यायालय में लंबित है एवं लंबित चालान का निस्तारण जो (मा0न्यायालय में प्रेषित किया जा चुका है) आयोजित लोक अदालत मा0 न्यायालय एटामें दिनांक 10 .07.2021 को कराया जा रहा है
अतः सभी जन सामान्य को सूचित किया जाता है कि अपने लंबित e-challan का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर दिनांक 10.07.2021 को अधिक से अधिक कराए।