एटा में आजतक व समाचार भारत के पत्रकार सहित चार पर जानलेबा हमला

एटा में आजतक व समाचार भारत के पत्रकार सहित चार पर जानलेबा हमला

पत्रकार जगत में आक्रोश, भारी संख्या में पहुचे पत्रकारों ने घेरा थाना

एटा । मारहरा ब्लाक में नामांकन के दौरान आज तक और समाचार भारत के रिपोर्टर सहित चार पत्रकारों पर जानलेवा हमला बोल मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दबंगों द्वारा दिया गया । बतादें कि नामांकन की कबरेज करते पत्रकार देवेशपाल, संजीब गुप्ता सहित चार पत्रकारों को घेर कर घायल कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों पत्रकार थाना मिरहची पहुचे, पत्रकारों का आक्रोश देख डीएम एसएसपी भी थाने पहुचे और मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी थाना पुलिस को दिये । लेकिन डीएम एसएसपी के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो आक्रोशित पत्रकार थाने के मुख्य द्वार पर बैठ गये । लेकिन प्रशासन के कान पर जूं नही रेगी । नतीजा जाँच के बाद मुकदमा दर्ज करने आदेश जारी कर पीड़ितों की पीड़ा को ठेंगे पर रख दिया गया ।
देखते है आगे होता है क्या ?

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks