कानपुर/(ककवन) :- गुरूवार को विकास खण्ड कार्यालय मे ब्लाक प्रमुखी के नामांकन मे समाजवादी पार्टी की ओर आराईजेशेपुर निवासी किरन लता पत्नी राम सिंह यादव व भाजपा की ओर ककवन से निवासी नीलम कुशवाहा पत्नी अनिल कुशवाहा ने नामांकन किया , इससे पहले ककवन मे शांति पूर्ण ढ़ंग से नामांकन किया गया , समाजवादी पार्टी की ओर से रचना सिहं ,अर्पित समेत आसपास के कई सपा कार्यकर्ताओ ने पहुंच कर नामांकन कराया, वहीं भाजपा की ओर से अमित प्रताप,राजू दुबे ,मिटूं दुबे ,अनुराग

शुक्ला ,देवेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे नामांकन कराया गया , आरओ डा नीरज पटेल ने दोनो नांमाकन जांचने के बाद वैद्य माने अब कल तक पर्चा खींचने का समय है , सपा की ओर से पहुँचे कार्यकर्ताओं ने नामांकन करा लिया और कई पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी पार्टी जीत के लिए आश्वत है और बहुमत के साथ उनकी पार्टी का प्रत्याशी बिजेता हो सकता है कानून व्यवस्था मे एसओ संतोष ओझा ने बगैर किसी विवाद के शांति पूर्ण ढ़ंग से दोनो प्रत्याशियों का नामांकन कराया इधर भाजपा के कई पदाधिकारी जीत का दम भर रहे है ।