
एटाः- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, दहेज हत्या की घटना मे वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन मे थाना कोतवाली देहात पुलिस व्दारा दहेज हत्या की घटना मे वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 06.07.2021 को थाना कोतवाली देहात पुलिस व्दारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/20 धारा 498A/304B भादवि व ¾ D.P. ACT एक्ट मे वाँछित चल रहे अभियुक्त गुलशन पुत्र जगदीश नि0 ग्राम खुटियाना थाना कोत0 देहात एटा को समय करीब 09.30 बजे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
गुलशन पुत्र जगदीश नि0 ग्राम खुटियाना थाना कोत0 देहात एटा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र
- उ0नि0 धीरेन्द्र तोमर
- है0का0465 अनिलेश चन्द्र
- का0 962 योगेन्द्र सिह