
सोरों पालिका बोर्ड की मीटिंग में भाजपा सभासद ने जे ई पर भाजपा सरकार की छवि खराब करने का लगाया आरोप
कासगंज।सोरों नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग में आज भाजपा सभासद अमित मिश्रा ने अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष के सामने नगर पालिका के जे ई सत्येंद्र पर भाजपा सभासदों के क्षेत्र में जानबूझकर विकास कार्य न करवाने एवं गुणवत्ता से हीन कार्य करवाने का आरोप लगाया, सभासद ने कहा ऐसा लग रहा है कि सोरो नगर पालिका के अधिकारी किसी अद्रश्य शक्ति के इशारे पर पैसा खाकर भाजपा सरकार व भाजपा नेताओं की छवि खराब करने के मिशन पर लग गये है, जानबूझकर लोगों के काम नहीं किये जा रहे हैं खासकर भाजपा सभासदों के क्षेत्रों में तथा भाजपा नेताओं के आसपास गड्ढा मरम्मत सड़क निर्माण जैसे सामान्य कार्य भी नहीं कराये जा रहे हैं , शहर मे विकास के काम कम एवं कागजी फर्जीवाड़ा ज्यादा किया जा रहा है , सभासद ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी बडा अधिकारी हो या फिर पार्टी में आया नवागत बडा नेता वो ये अच्छे से जान ले कि पार्टी की छवि और कार्यकर्ताओं के सम्मान से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, शहर की जनता ने शहर और वार्डों में पार्टी को बहुमत विकास के लिए दिया है , इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने शीघ्र सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ।