गुजरात राज्य में कोरोनावायरस से एक सस्ता गल्ला विक्रेता की मौत हो गई है इसे कोरोनावायरस से मरने वाले किसी सस्ता गल्ला विक्रेता की पहली मौत माना जा रहा है सस्ता गल्ला विक्रेता के प्रति सरकार की उदासीनता के चलते एक सरकारी राशन विक्रेता ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपना बलिदान दे दिया है।
(एफपीएस)फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन बड़ौदा के कोषाध्यक्ष श्री जीतू भाई से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय श्री भार्गव कि रविवार को कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई उसके पिता अशोक भाई और उनकी माता जी दोनों कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती है पिता और पुत्र दोनों मिलकर दुकान चलाते थे।
भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा माता-पिता को इस बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करें।