
मेनपुरी की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर 20 जुलाई को मेनपुरी जिला कार्यकारिणी विस्तार हेतु पुनः बैठक होगीअखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जनपद मेनपुरी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक पडरिया चौराहे पर सम्पन्न हुई उक्त बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढाया गया और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से 20 जुलाई को पुनः संगठन विस्तार हेतु मीटिंग कर नये ऊर्जावान साथियों को संगठन में जिम्बेदारी सोंपी जाएगी साथ ही चल रहे देशब्यापी आंदोलन सहित एटा जिले में 12 जुलाई से प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सहयोग करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, संजीव प्रधान राष्ट्रीय संयोजक, अरविन्द शाक्य प्रदेश महासचिव, थान सिंह लोधी मण्डल अध्यक्ष, वलराम सिंह प्रधान जिलाध्यक्ष, अनमोल शाक्य जिलाप्रवक्ता, रीतेश यादव, रामकुमार, अंशुल यादव, संजय वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।